चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के उद्देश्य से एक व्यापक रणनीति तैयार की है। ‘दाखिला अभियान 2025’ नामक इस पहल के तहत विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं।
शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्तर पर दाखिले में 10 प्रतिशत और सैकेंडरी स्तर पर 5 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा है। यह वृद्धि 31 जनवरी 2025 तक के आंकड़ों के आधार पर आंकी जाएगी।
इस दाखिला अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए राज्य स्तर से लेकर स्कूल स्तर तक विशेष दाखिला कमेटियों का गठन किया गया है। ये कमेटियां अभियान की प्रगति पर लगातार निगरानी रखेंगी और इसकी समीक्षा करेंगी।
शिक्षा विभाग ने दाखिले से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए अभिभावकों और छात्रों को एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001802139 भी जारी किया है। इस नंबर पर संपर्क करके दाखिले से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता प्राप्त की जा सकती है।
पंजाब के शिक्षा विभाग ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक विस्तृत प्रचार योजना भी तैयार की है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक माता-पिता को अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में कराने के लिए प्रेरित करना है। विभाग का मानना है कि इस रणनीति से सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
View this post on Instagram
Education department prepared a special strategy regarding admissions