You are currently viewing शिक्षा विभाग ने जारी किए सख्त आदेश, बच्चों का आधार डेटा डिस्कोज किया तो होगी कार्रवाई

शिक्षा विभाग ने जारी किए सख्त आदेश, बच्चों का आधार डेटा डिस्कोज किया तो होगी कार्रवाई

चंडीगढ़: स्कूलों में विभिन्न कार्यों के लिए छात्रों से एकत्र किए गए आधार डेटा का किसी भी स्तर पर खुलासा नहीं किया जाएगा। यदि कोई स्कूल या शिक्षक ऐसा करता है तो दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है। इस संबंध में सभी जिलों को पत्र लिखा गया है। साथ ही उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है।

राज्य में करीब 19,000 सरकारी स्कूल हैं। इनमें 30 लाख छात्र पढ़ रहे हैं। नया सत्र शुरू हुए अभी 6 दिन ही हुए हैं। ऐसे में कई योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होनी है। इसे ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है।

विभाग का प्रयास है कि बच्चों या किसी को परेशानी न हो। साथ ही परिवारों को आधार संबंधी जानकारी आसानी से स्कूलों को देनी चाहिए क्योंकि देखा गया है कि लोग स्कूलों में आधार संबंधी जानकारी देने से भी कतराते थे।

Education Department issues strict orders, action will be taken if children’s Aadhaar data is leaked