जालंधर: हर माता पिता की तमन्ना होती है की उसका बेटा यां बेटी किसी अच्छे कॉलेज में पढ़ाई करके अच्छी कमाई करे मगर यदि वही कॉलेज उनके बच्चों के लिए कनाडा के भी रह खोले तो यह सोने पर सुहागे से कम नहीं। इसी लाभ को ध्यान में रखते हुए अरविंद के पिता ने उसे फगवाड़ा शहर में स्थित पंजाब का पहला कनाडा क्रेडिट ट्रांसफर प्रोग्राम प्रदान करने वाले पिरामिड कॉलेज में दाखिला दिलाया, जहां से अरविंद ने पढ़ाई कर 30 लाख तक की बचत की और आज वह अपने साथी छात्रों की तरह कनाडा में लाखों कमा रहा हैं।
अरविंद के पिता ने उसे BCA-BCIS कोर्स में दाखला दिलवाया, जिसके तहत अरविंद ने पिरामिड कॉलेज में अपने पहले 2 वर्षों का अध्ययन किया, जिसके बाद उसे शेष बची 2 वर्षों की पढ़ाई पूरी करने के लिए कनाडा के फ्रेजर वैली यूनिवर्सिट में स्थानांतरित कर दिया गया। जहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद अरविंद ने वर्क परमिट हासिल कर कनाडा की कैल टायर कंपनी में काम किया और अब उसे PR मिल चुकी है।
अपने बेटे के करियर की सफल शुरुआत पर बोलते हुए, अरविंद के पिता ने कहा कि यह पिरामिड कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और यूनीक कनाडा क्रेडिट ट्रांसफर कार्यक्रमों के कारण है। उन्होंने यह भी कहा कि पिरामिड कॉलेज में पढ़ाई के पहले दो साल पूरे करने से उन्होंने करीब 30 लाख रुपये की बचत भी हुई।
ध्यान दें कि पिरामिड कॉलेज के कनाडा के कई प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के साथ समझौते के तहत MBA, BBA, BCA, BCOM, HMCT, और BSc Multimedia जैसे उत्कृष्ट कोर्स प्रदान करता है जिनमें इस समय दाखले चल रहे हैं। इच्छुक छात्र एवं उनके अभिभावक अवश्य ध्यान दें। दाखिले से संबंधित जानकारी के लिए 93978-93978 पर कॉल करें।
Easy way to Canada PR from Pyramid College, Arvind is earning in lakhs today after completing his studies