You are currently viewing Pyramid College से कनाडा की राह आसान, कनाडा क्रेडिट ट्रांसफर प्रोग्राम से राहुल का सपना हुआ साकार- आप भी जल्दी उठाएं लाभ

Pyramid College से कनाडा की राह आसान, कनाडा क्रेडिट ट्रांसफर प्रोग्राम से राहुल का सपना हुआ साकार- आप भी जल्दी उठाएं लाभ

जालंधर: दिल्ली के रहने वाले राहुल कांडा ने दिल्ली से आकर पंजाब के फगवाड़ा शहर में स्थित पिरामिड कॉलेज में पढ़ने का फैसला किया। राहुल शुरू से ही बहुत बुद्धिमान छात्र था और उसे आसानी से कहीं भी दाखिला मिल जाता लेकिन उसने पिरामिड कॉलेज को ही चुना। जिसका सीधा सा कारण पिरामिड कॉलेज में प्रदान किये जाने वाले बेहतरीन कनाडा क्रेडिट ट्रांसफर प्रोग्राम था जिसके माध्यम से न केवल राहुल ने कनाडा में पढ़ाई करने के अपने सपने को साकार किया बल्कि लगभग 30 लाख की बचत भी की। और तो और, उसे कनाडा में पढ़ाई करने के लिए 5000 कनाडाई डॉलर की स्कॉलरशिप भी मिली।

राहुल ने पिरामिड कॉलेज के बीसीए – बीसीआईएस कार्यक्रम में प्रवेश लिया, जिसके तहत उसने 2 साल पिरामिड कॉलेज में और फिर शेष 2 साल कनाडा की फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी में अध्ययन किया। और अब उसे हाल ही में अपनी डिग्री प्राप्त हुई है।

अपनी सफलता के लिए कॉलेज को धन्यवाद देते हुए राहुल ने कहा कि कनाडा में बेहतर भविष्य के लिए पिरामिड कॉलेज को चुनना उनके करियर के लिए सबसे अच्छा निर्णय था। उसने कहा कि प्राप्त डिग्री के आधार पर, वह अब कनाडा में 3 साल तक के वर्क परमिट के लिए योग्य हैं।

गौरतलब है कि पिरामिड कॉलेज कनाडा के कई प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के साथ समझौते के तहत MBA, BBA, BCA, BCOM, HMCT, BSc Multimedia जैसे बेहतरीन पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जिसमें इस समय दाखले चल रहे है। प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र 93978-93978 पर कॉल करें।

Easy way to Canada from Pyramid College, Canada Credit Transfer Program Rahul’s dream come true