नई दिल्ली: तुर्की में सोमवार को 24 घंटे के भीतर तीन बार भूकंप महसूस हुआ। इस प्राकृतिक आपदा में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक मौत का आंकड़ा 4000 पार कर गया है। यह संख्या पल-पल बढ़ती जा रही है। ऐसी आशंका है कि मौजूदा आंकड़ों से 8 गुना मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। भूकंप ने पलक झपकते ही 5600 इमारतों को जमींदोज कर दिया। मुश्किल की इस घड़ी में दुनिया के कई देशों ने तुर्की को मदद का भरोसा दिया है। भारत ने तुर्की के लिए मदद भेजी है। राहत और बचाव के लिए तुर्की में एनडीआरएफ की टीम गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से रवाना हो गई है।
Earthquake devastation in Turkey and Syria death toll crossed 4000; 5600 buildings destroyed India sent help