लुधियाना: लुधियाना में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शराब से भरा ट्रक पकड़ा है जिसमें से 580 पेटियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया है। चौकी किचलु नगर की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सर्किट हाउस के पास शराब से भरे इस ट्रक को रोका था। सूत्र बताते हैं कि चुनाव में यह शराब किसी राजनीतिक पार्टी को सप्लाई होनी थी। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी इस मामले में चुप्पी साधी है। शराब का ट्रक पुलिस ने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी के बाहर रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
During the blockade in Ludhiana, police caught a truck full of liquor, 580 boxes recovered