You are currently viewing जालंधर में नाकाबंदी के दौरान 1 किलो अफीम के साथ तस्कर काबू, छिपाने का तरीका देख रह जाएंगे हैरान

जालंधर में नाकाबंदी के दौरान 1 किलो अफीम के साथ तस्कर काबू, छिपाने का तरीका देख रह जाएंगे हैरान

जालंधर: नाकाबंदी के दौरान सीआइए देहाती पुलिस नशा तस्कर को काबू करके उसके पास से एक किलो तीन सौ ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी की पहचान जसविंदर सिंह के रूप में हुई है जो सहारपुर जिले के थाना नकूड़, गांव हबीपुर यूपी का निवासी है। यह वहीं से अफीम लाकर जालंधर में किसी को सप्लाई करने आया था।

सीआइए स्टाफ के प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे फाटक अलावलपुर के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वहां पर एक व्यक्ति पैदल आ रहा था और पुलिस की नाकाबंदी को देखकर वापस जाने लगा। पुलिस ने पीछा करके आरोपी को काबू किया और उसकी तलाशी ली तो उसकी कमर पर बंधे कपड़े में से एक किलो तीन सौ ग्राम अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

During the blockade in Jalandhar, smugglers control over 1 kg of opium, will be surprised to see the way of hiding