नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में रविवार को एक भीषण विमान दुर्घटना में कम से कम 179 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में सिर्फ दो यात्री ही बच पाए हैं, जो गंभीर रूप से घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेजू एयर का एक विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से टकरा गया जिसके बाद जबरदस्त धमाका हुआ और विमान में सवार 2 को छोड़कर सभी लोग जिंदा जल गए।
देखें VIDEO-
BREAKING: Video shows crash of Jeju Air Flight 2216 in South Korea. 181 people on board pic.twitter.com/9rQUC0Yxt8
— BNO News (@BNONews) December 29, 2024
जानकारी के मुताबिक, जेजू एयर का एक विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से टकरा गया। हादसे के कारणों की जांच अभी जारी है। स्थानीय अग्निशमन प्रमुख के मुताबिक, विमान में पक्षी के टकराने और खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है। हालांकि, संयुक्त जांच के बाद ही दुर्घटना के सटीक कारणों का पता चल पाएगा।
यह हादसा कजाकिस्तान के एक्टाऊ के पास पिछले हफ्ते हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे के बाद हुआ है। उस हादसे में विमान में सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई थी।
View this post on Instagram
During landing, the plane slid off the runway and hit the fence