लुधियाना: लुधियाना के प्रीत विहार में प्लॉट की खुदाई के दौरान बम मिला। बम मिलने के बाद इलाके में दहशत फैल गई, जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एसीपी गुरदेव थाना एसएचओ जगदीप सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को सूचना दी। जिस प्लॉट से यह बम मिला है वह लुधियाना के रहने वाले किसी व्यक्ति का है। प्लाट से कचरा हटाने के बाद आज मिट्टी गिरानी थी। जब खुदाई की गई तो यह बम बरामद हुआ। बम पर जंग लगी हुई है। वहां काम करने वाले मजदूर मनीष ने तुरंत प्रॉपर्टी डीलर को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।
एसएचओ जगदीप सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। इलाके को सील कर दिया गया है ताकि लोग इसके आसपास न आ सकें।
During excavation in Ludhiana a bomb-like thing created a stir; Bomb disposal squad reached the spot