जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मल नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इस वजह से मूर्ति विसर्जन के लिए गए सात लोगों की डूबकर मौत हो गई। कई लोग अभी भी लापता हैं। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्ता ने ने कहा देवी दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान मल नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इसके कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने कई लोगों के लापता होने की आशंका जताई है।
एसपी ने कहा, जलपाईगुड़ी में दुर्गा विसर्जन के दौरान मल नदी में अचानक आई बाढ़। सात लोगों की मौत हो गई। कई लापता हो गए हैं। कई लोग नदी में फंस गए और कई बह गए। सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं। एनडीआरएफ की टीम सुरक्षा के लिए तैनात है। बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुई दुर्घटना से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना।
During Durga immersion there was sudden flood in the river 7 people died many missing