लुधियाना: लुधियाना के खन्ना गांव रैणी में मंगलवार की देर शाम उसके चरित्र पर शक के चलते पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पेटी में बंद कर दिया। इसके बाद पति ने फोन बंद कर दिया और घर का गेट बाहर व अंदर से बंद कर रात भर कमरे में बैठा रहा। महिला का फोन स्विच ऑफ होने पर माता-पिता को शक हुआ और जब वे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो हत्या का खुलासा हो गया। आरोपी पति जसविंदर सिंह की यह तीसरी और पत्नी कुलविंदर कौर की दूसरी शादी थी। पुलिस ने जसविंदर सिंह को हिरासत में ले लिया है। परिजनों का कहना है कि उनके दामाद ने उनकी बेटी को कई बार पीटा था। इसलिए पुलिस प्रशासन की ओर से मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
Due to suspicion in Ludhiana the wife was strangled to death the body was hidden inside the box such an open pole