You are currently viewing कोहरे के चलते शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में किया बदलाव, जानें नई Timings

कोहरे के चलते शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में किया बदलाव, जानें नई Timings

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में ठंड कम नहीं हो रही है। घनी धुंध के कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन के शिक्षा विभाग ने ठंड और धुंध के कारण स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है।

शिक्षा विभाग द्वारा किया गया यह बदलाव 13 जनवरी से 18 जनवरी तक लागू रहेगा। सरकारी और सहायताप्राप्त स्कूलों में सिंगल शिफ्ट वाली कक्षाओं के विद्यार्थियों का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक निर्धारित किया गया है, जबकि डबल शिफ्ट स्कूलों में 6वीं कक्षा और उससे ऊपर की कक्षाओं का समय भी वैसा ही रहेगा। पहली से पांचवीं कक्षा के लिए दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे का समय तय किया गया है।

बता दें कि कोहरे के कारण चंडीगढ़ में कई सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनसे बचाव के लिए प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके। यहां यह भी बताने योग्य है कि आज गुरदासपुर में भी बच्चों से भरी हुई स्कूल वैन हादसा ग्रस्त हो गई, जिसमें 8 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Due to fog, the education department has changed the school timings