गुरदासपुर: कोहरे के कारण पंजाब में होने वाले हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज फिर से पंजाब में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें बच्चों से भरी एक वैन हादसे का शिकार हो गई। घटना गुरदासपुर के एक स्कूल वैन के साथ हुई, जो सफेदे के पेड़ से टकरा गई, और वैन में बैठे बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-चिल्लाहट मच गई।
गुरदासपुर के निजी स्कूल वैन के साथ यह हादसा हुआ है, और हादसे में 8 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। एक की हालत गंभीर है। हालांकि, हादसे में गलती किसकी है, स्कूल वैन के चालक को पेड़ नहीं दिखा या ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ, इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है। माता-पिता भी घटना वाली जगह पर पहुंचे हुए हैं। बच्चों का सारा सामान बिखरा पड़ा है। मौके पर मौजूद श्री बलजीत सिंह ने बताया कि आज बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, जिसमें कई बच्चे घायल हुए हैं। मेरी प्रशासन से अपील है कि गाड़ियों में स्पीड लिमिट होनी चाहिए ताकि ऐसे हादसे न हों।
बताया गया है कि ड्राइवर भी इलाज के लिए अस्पताल में है और उसे भी काफी चोटें आई हैं। पुलिस अधिकारी घटना वाली जगह पर पहुंच गए हैं और उनकी ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है।
View this post on Instagram
Due to fog in Punjab, a bus full of children crashed, there was a lot of screaming