You are currently viewing चुनावी रणनीति के चलते पंजाब BJP ने 4 जोन में बाटें ये ज़िले, राजेश बाघा समेत इन 4 महासचिवों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

चुनावी रणनीति के चलते पंजाब BJP ने 4 जोन में बाटें ये ज़िले, राजेश बाघा समेत इन 4 महासचिवों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक ढ़ांचे का विस्तार कर राज्य के जिलों को चार जोन में बाँट दिया है। शर्मा ने आज यहां बताया कि प्रदेश भाजपा के बनाए गए चार महासचिवों में जिलों को बराबर बाँट दिया गया है। यह चारों महासचिव अपने-अपने ज़ोन का कार्य देखेंगें और उसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को देंगे। ज़ोन-1 का कार्यभार प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता को दिया गया है।

उनके अनुसार ज़ोन-1 में अमृतसर शहरी, बटाला , बठिडा शहरी, गुरदासपुर, पठानकोट, मुकेरियां, जगराओं, मोगा व फिरोजपुर को रखा गया है। ज़ोन-2 का कार्यभार प्रदेश महासचिव डॉ. सुभाष शर्मा को दिया गया है। ज़ोन-2 में जालंधर शहरी, जालंधर देहाती उत्तरी, जालंधर देहाती दक्षिणी, होशियारपुर, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब, खन्ना, पटियाला उत्तरी तथा लुधियाना देहाती को रखा गया है। ज़ोन-3 का कार्यभार प्रदेश महासचिव राजेश बागा को दिया गया है। ज़ोन-3 में लुधियाना शहरी, अमृतसर देहाती, मजीठा, मलेरकोटला, बठिंडा देहाती, रोपड़, मोहाली, नवांशहर तथा तरनतारन को रखा गया है। ज़ोन-4 का कार्यभार प्रदेश महासचिव दयाल सिंह सोढ़ी को दिया गया है। ज़ोन-4 में पटियाला शहरी, पटियाला देहाती, संगरूर-1, संगरूर-2, बरनाला, मनसा, मुक्तसर, फरीदकोट तथा फाजिल्का को रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इस बार पंजाब में भाजपा 117 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है । ये अपने अपने ज़ोन का कार्यभार देखेंगें और इसकी रिपोर्ट प्रदेश टीम के समक्ष रखेंगें। यह सभी संगठन के कार्यों से भली-भांति परिचित हैं और पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेवारी को बखूभी निभाएंगें।

Punjab BJP expanded the party organization