You are currently viewing लुधियाना में नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने गाड़ी से दो कारों को मारी टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त; एयरबैग तक खुल गए

लुधियाना में नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने गाड़ी से दो कारों को मारी टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त; एयरबैग तक खुल गए

लुधियाना: लुधियाना शहर में देर रात भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। गनिमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। दरअसल, दो कारों को ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी ने अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कारों के एयरबैग तक खुल गए। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस का कर्मचारी पुलिस लाइन से डयूटी खत्म करके मुल्लांपुर दाखा वापस जा रहा था कि रास्ते में उसने गाड़ियों में टक्कर मार दी।

प्रत्क्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैफिक कर्मचारी की हालत सही नहीं थी और वह कार ड्राइव करने में असमर्थ था। क्षतिग्रस्त कारों के चालकों ने तुरंत पुलिस कर्मी को पकड़ा, लेकिन वह बहस करने लगा। लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। थाना दुगरी को सूचना दी गई। घटना स्थल पर जांच अधिकारी बलबीर सिंह पहुंचे।

बलबीर सिंह ने लोगों को शांत करवाया। वहीं पुलिस कर्मचारी को मेडिकल करवाने भेजा। बलबीर सिंह ने बताया कि ASI की पहचान कर्मजीत के रूप में हुई है। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर चोटिल नहीं हुआ। आज हादसा ग्रस्त कारों के मालिकों को थाने बुलाया गया है। आरोपी पुलिस कर्मचारी को भी 11.30 बजे थाने बुलाया गया है।

Drunk policeman rams two cars with car in Ludhiana, both vehicles damaged; airbags open up