जालंधर: शहर के खुरला किंगरा में देर रात घर से दुकान के लिए निकले शख्स का नशा तस्करों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पीड़ित के बाएं हाथ की अंगुलियां काट डाली। जिन लोगों ने हमला किया, उन्होंने पहले भी पीड़ित के हाथ का गुट काट दिया था। खुरला किंगरा के नरेंद्र साबी और उसकी बुआ सतपाल कौर का नाम लेते हुए पीड़ित दुकानदार ने कहा कि उस पर हमला दबाव बनाने के लिए किए जा रहा है कि वह अपना केस कोर्ट से वापस ले। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर उऩके इलाके में नशे के बड़े व्यापारी हैं और पुलिस के साथ उनकी मिलीभगत है। पीड़ित ने बताया कि उन पर इन्होंने पहले भी हमला किया था। उस वक्त उसके हाथ का गुट काट डाला था। PGI में डॉक्टरों ने 17 घंटे ऑपरेशन करने के बाद गुट जोड़ा था। हमलावरो ने धमकी दी है कि अब अगली तारीख पर कोर्ट में पहुंचा तो जान से मार देंगे। बहरहाल हमले की एडवांस में सूचना देने पर तो पुलिस नहीं पहुंची, लेकिन हमला होने के बाद बयान दर्ज करने के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह जांच कर रहे हैं। आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई चल रही है।
Drug smugglers attacked a person late at night in Jalandhar, left hand chopped off