जालंधर: जालंधर पुलिस के सीआईए स्टाफ ने दोआबा चौक के पास एक शख्स को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो हेरोइन बरामद की है। तस्कर पैदल ही हेरोइन की खेप पहुंचाने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिस कमिश्नर जालंधर गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि रोजाना की तरह सीआईए के कर्मचारी अपने प्रभारी अशोक कुमार के साथ चेकिंग कर रहे थे। टीम ने विकासपुरी के पास दोआबा चौक की ओर नाकाबंदी की थी। नाकेबंदी के दौरान स्टाफ सदस्यों ने एक व्यक्ति को आते देखा। राहगीर ने जैसे ही नाके को देखा, उसने अपने कपड़े सीधे किए और भागने लगा। सीआईए स्टाफ को उस पर शक हुआ और वह उसका पीछा करने लगा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो हेरोइन बरामद हुई।
सीआईए स्टाफ ने एसीपी परमजीत सिंह को मौके पर बुलाया और हेरोइन बरामद की। तस्कर ने पॉलीथिन में हेरोइन डालकर कमर में पीले कपड़े से बांधा हुआ था। पुलिस को देख उसने कमर में बांधी खेप को ठीक करना शुरु किया तो उसे पकड़ लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्कर ने खुद की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगन पुत्र राज सिंह निवासी न्यासी वाला रोड, गंगसर जिला, जैतो जिला, फरीदकोट के रूप में की है। आरोपी पेशे से तस्कर है और उसके खिलाफ शहर होशियारपुर थाना में अवैध हथियार व अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है। अब उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का एक और मामला दर्ज किया गया है।
Drug smugglers arrested in Jalandhar 1 kg of heroin recovered