चंडीगढ़: पंजाब पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साहिबजादा अजित सिंह नगर (एसएएस) से ड्रग तस्करी में संलिप्त एक ड्रग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को जानकारी दी कि आरोपी ड्रग इंस्पेक्टर अवैध दवाइयों और मेडिकल स्टोर से संबंधित ड्रग तस्करी में शामिल था और मादक पदार्थों की बिक्री से अर्जित राशि को सफेद कर रहा था। डीजीपी ने बताया कि आरोपी जेल में बंद ड्रग तस्करों के संपर्क में था और बाहर उनके ड्रग नेटवर्क को समर्थन प्रदान कर रहा था।
डीजीपी यादव ने कहा कि एएनटीएफ ने गंभीर वित्तीय अनियमितताओं की जांच के दौरान 24 बैंक खातों की पहचान की है, जिन्हें फ्रीज कर दिया गया है, इनमें कुल 7.09 करोड़ रुपए की राशि थी। इसके अलावा, दो बैंक लॉकर भी जब्त किए गए हैं। एएनटीएफ ने 1.49 करोड़ नकद, 260 ग्राम सोना और विदेशी मुद्रा भी बरामद की है।
इसके साथ ही, अवैध गतिविधियों से अर्जित संपत्तियों की भी पहचान की गई है, जिनमें ज़ीरकपुर और डबवाली में कुल 2.40 करोड़ मूल्य की अचल संपत्ति शामिल है। डीजीपी यादव ने बताया कि उन्नत तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया तंत्र के संयोजन से की गई इस जांच ने जटिल आपराधिक नेटवर्क से निपटने और मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के तहत पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए एएनटीएफ के रणनीतिक दृष्टिकोण को उजागर किया है।
drug-inspector-involved-in-drug-smuggling-arrested-in-punjab-antf-nabbed-him-from-mohali-cash-worth-crores-of-rupees-recovered