You are currently viewing पंजाब में नशे ने लील ली एक और युवक की जान, 4 बहनों का इकलौता भाई था 24 वर्षीय वरिंदर

पंजाब में नशे ने लील ली एक और युवक की जान, 4 बहनों का इकलौता भाई था 24 वर्षीय वरिंदर

मोगा: पंजाब सरकार की ओर से भले ही नशे के खात्मे के लिए बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हों, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। नशे के कारण कई युवा अपनी जान गंवा रहे हैं। इसका मुख्य कारण नशे की खुलेआम बिक्री है। ताजा मामला मोगे के बोहाना गांव से आया है, जहां एक 24 वर्षीय युवक की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई।

मृतक की पहचान वरिंदर सिंह के रूप में हुई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक नशे का आदी था। युवक का शव खेतों में मोटर के पास पड़ा मिला। युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजन पुलिसवालों पर भड़क गए क्योंकि उन्होंने कहा कि पुलिसवाले हमें कह रहे हैं कि वरिंदर की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है, यही लिखवाना है, इसी बात को लेकर काफी हंगामा हुआ।

बता दें कि मृतक वरिंदर सिंह 4 बहनों का इकलौता भाई था। वरिंदर की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। डॉक्टरों ने बताया कि जब शव बरामद किया गया तो उसके हाथ पर एक इंजेक्शन लगा हुआ था। परिवार पुलिस प्रशासन से नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर न्याय की मांग कर रहा है।

 

Drug addiction took the life of another youth in Punjab, 24 year old Varinder was the only brother of 4 sisters