You are currently viewing पंजाब में आटो चालकों को परिवहन मंत्री ने दी बड़ी राहत, पढ़ें..

पंजाब में आटो चालकों को परिवहन मंत्री ने दी बड़ी राहत, पढ़ें..

चंडीगढ़: पंजाब की परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना ने तिपहिया वाहन चालकों को राहत देते हुए मंगलवार को ऐलान किया कि तिपहिया वाहन चालक अब ड्राइविंग लायसेंस लेने के लिए ड्राइविंग टैस्ट देने के वास्ते तिपहिया आटो रिक्शा का प्रयोग कर सकते हैं। इससे पहले थ्री-व्हीलर चालकों का चार-पहिया वाहनों पर टैस्ट लिया जाता था।

उन्होंने सभी प्रवर्तन एजेंसियों को आज हिदायत दी कि यदि किसी थ्री -व्हीलर चालक के पास एलएमवी (लाईट मोटर व्हीकल) ड्राइविंग लायसेंस है तो उसको तंग-परेशान नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धाराओं के अनुसार तिपहिया वाहन आटो रिक्शा को लाईट मोटर वाहन में श्रेणीबद्ध किया गया है।

राज्य परिवहन कमिशनर डा. अमरपाल सिंह ने बताया कि पंजाब की लाइसेंस एजेंसियों और आटोमैटिक ड्राइविंग टैस्ट ट्रैकों को हिदायतें जारी की गई हैं कि थ्री-व्हीलर चालकों को अपेक्षित ड्रायविंग लायसेंस बनवाने या रिन्यू करवाने के लिए ड्राइविंग टैस्ट देने के लिए तिपहिया वाहन का प्रयोग करने की अनुमति दी जाए।

Driving test of auto rickshaw drivers will be taken on three wheelers