You are currently viewing जालंधर में डबल मर्डर: दो युवकों की गोली मारकर हत्या, हत्यारा फरार; FSL की टीम मौके पर

जालंधर में डबल मर्डर: दो युवकों की गोली मारकर हत्या, हत्यारा फरार; FSL की टीम मौके पर

जालंधर: जालंधर शहर में एक सनसनीखेज घटना में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक एक दोस्त के घर सो रहे थे, तभी एक आरोपी ने उन पर गोलियां चला दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, घटना जालंधर के लम्मा पिंड चौक के पास हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रामा मंडी थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल पर पहुँच चुकी है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम भी मौके पर पहुँचकर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है।

मृतकों की पहचान मोता सिंह नगर के रहने वाले शिव और बस्ती शेख के रहने वाले विनय तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया है कि मिट्‌ठापुर के रहने वाले मन्ना नामक युवक ने इन दोनों पर गोलियां चलाईं। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

Major incident in Jalandhar: Two youths shot dead while sleeping