मलोट: मलोट के नजदीकी गांव अबुल खुराना में शनिवार देर शाम एक सनसनीखेज डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। खेत में काम कर रहे एक पिता और उसके पुत्र की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
मृतकों की पहचान गांव के ही विनय प्रताप और उनके 25 वर्षीय बेटे सूरज प्रताप सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, विनय प्रताप गांव के एक प्रतिष्ठित जमींदार और जैलदार परिवार से संबंध रखते थे। बताया जा रहा है कि विनय प्रताप की गांव के ही किसी ‘शरिके’ (विस्तारित परिवार या गोत्र) के लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी।
शनिवार शाम के वक्त जब विनय प्रताप अपने बेटे सूरज प्रताप सिंह के साथ लालबाई रोड स्थित अपने खेत में थे, तभी किसी अज्ञात हमलावर ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से दोनों पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। हालांकि वारदात के संबंध में अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस पुरानी रंजिश के पहलू से जोड़कर मामले की पड़ताल कर रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
View this post on Instagram
double-murder-creates-panic-in-punjab-father-and-son-working