नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वेलकम के पास सुभाष पार्क इलाके में सोमवार को आधी रात के बाद दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या किसने और किस वजह से की, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने बताया कि दोनों मृतकों को 300 मीटर की दूरी पर गोली मार दी गई और वे एक-दूसरे को जानते थे।
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रदीप और बबलू के रूप में हुई है। दोनों मृतकों की उम्र 40 साल बताई जा रही है। दोनों को ही 2-2 गोलियां मारी गई हैं। दोनों पेशे से मजदूर थे, लेकिन बबलू इलाके का घोषित अपराधी भी था।
बताया जा रहा है कि हत्याकांड से पहले दोनों एक साथ थे। हत्यारों ने पहले प्रदीप को गोली मारी और फिर बबलू की हत्या की गई। पुलिस ने इस संबंध में डबल मर्डर का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि हत्यारों का पता लगाने के लिए घटनास्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।
Double murder created stir in the area 2 people were gunned down after midnight