You are currently viewing सेल्फी खींची फिर पटरी पर रख दिए बोल्ट और पत्थर, इस रूट पर डिरेल होने से बाल-बाल बची दून एक्सप्रेस

सेल्फी खींची फिर पटरी पर रख दिए बोल्ट और पत्थर, इस रूट पर डिरेल होने से बाल-बाल बची दून एक्सप्रेस

हरदोई: लखनऊ-मुरादाबाद रेल खंड पर हरदोई रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे का बोल्ट और पत्थर रखने के आरोप में दो किशोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन किशोरों की इस हरकत से दून एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए किशोरों में से एक सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है, जबकि दूसरा बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों किशोर रेलवे लाइन के पास स्थित एक पुरवा में रिश्तेदारी में आए हुए थे।

पुलिस के अनुसार, घटना से पहले दोनों किशोर पिहानी चुंगी ओवर ब्रिज और फिर रेलवे ट्रैक पर काफी देर तक सेल्फी खींचते रहे थे। स्टेशन अधीक्षक नरसीलाल मीणा ने इस घटना के संबंध में देहात कोतवाली में दो किशोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में ट्रैक क्षतिग्रस्त होने और इंजन का पहिया खुरचने की बात भी कही गई है।

शनिवार की सुबह, दून एक्सप्रेस का इंजन रेलवे ट्रैक पर रखे बोल्ट और पत्थर से टकरा गया था, लेकिन सौभाग्य से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। ट्रेन के मैनेजर अजय कुमार ने मौके पर ही दोनों किशोरों को पकड़ लिया और उन्हें हरदोई स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हवाले कर दिया। घटनास्थल देहात कोतवाली क्षेत्र में होने के कारण, आरपीएफ ने दोनों किशोरों को देहात कोतवाली पुलिस को सौंप दिया था।

देहात कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र, सीओ सिटी अंकित मिश्रा और कोतवाल अशोक सिंह ने दोनों किशोरों से पूछताछ की। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, दोनों किशोर अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं, लेकिन मदरसे में पढ़ाई के दौरान उनकी दोस्ती हुई थी। इनमें से एक किशोर का ननिहाल रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित एक पुरवा में है, जहां दोनों आए थे। शनिवार सुबह, वे घूमते हुए पिहानी रोड पर स्थित ओवर ब्रिज पर पहुंचे और वहां काफी देर तक सेल्फी खींची। इसके बाद वे रेलवे ट्रैक पर घूमते रहे।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों किशोरों ने खेल-खेल में सैकड़ों लोगों की जान खतरे में डाल दी थी। उन्होंने लोहे का बोल्ट रेलवे ट्रैक के पास से ही उठाया था जब वे सेल्फी खींच रहे थे। ट्रेन को आता देख, उन्होंने पत्थर के आगे बोल्ट रख दिया था।

पूछताछ में किशोरों ने बताया कि उन्होंने सुन रखा था कि जब लोहे के टुकड़े से ट्रेन का पहिया टकराता है, तो वह ट्रैक पर चिपक कर चपटा हो जाता है। इसीलिए उन्होंने यह हरकत की थी। हालांकि, पुलिस फिलहाल उनके इस तर्क से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है और उनके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और किशोरों के इरादों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Doon Express narrowly escaped derailment