You are currently viewing अमेरिका में चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, जमीन पर गिर पड़े पूर्व राष्ट्रपति; अंगरक्षकों ने मार गिराया हमलावर

अमेरिका में चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, जमीन पर गिर पड़े पूर्व राष्ट्रपति; अंगरक्षकों ने मार गिराया हमलावर

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान शनिवार शाम अज्ञात बंदूकधारी की गोलीबारी में घायल हो गए। गोली लगने के बाद ट्रंप जमीन पर गिर पड़े। अंगरक्षकों ने हमलावर को मार गिराया। कल शाम करीब सवा छह बजे हुई इस गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गये। गुप्त सेवा ने कहा, एक बंदूकधारी और कम से कम एक दर्शक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ट्रंप के कान से खून बहता देखा जा सकता है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास की जांच की जा रही है। बटलर काउंटी के जिला अटॉर्नी रिचर्ड गोल्डिंगर ने कहा, संदिग्ध बंदूकधारी को मार गिराया गया है।

सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने एक बयान में कहा, पिट्सबर्ग से लगभग 30 मील उत्तर बटलर में शाम करीब सवा छह रैली स्थल से बाहर ऊंचे स्थान से अचानक गोलियां दागी गईं। इस दौरान ट्रम्प ने अपना हाथ अपने दाहिने कान पर रखा लिया और पोडियम पर झुक गये। सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और मंच से नीचे ले गए। पूर्व राष्ट्रपति का चेहरा खून से लथपथ था।

घटना के बाद ट्रम्प ने अपने सोशल नेटवर्क ‘ट्रुथ सोशल’ पर जारी एक पोस्ट में कहा ,एक गोली मारी गई जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को पार करके चली गई। मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है। मैंने घरघराहट की आवाज सुनी, गोली चली और तुरंत महसूस हुआ कि गोली त्वचा को चीर रही है। पूर्व राष्ट्रपति ने इस घटना में मारे गये व्यक्ति और गंभीर रूप से घायल दो लोगोंके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पूर्व राष्ट्रपति के सलाहकारों का कहना है कि ट्रम्प ठीक हैं। वह अगले सप्ताह मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में शामिल होने की आशा कर रहे हैं।

 

Donald Trump shot during election rally in America