You are currently viewing पंजाब में आज से डॉक्टरों की हड़ताल शुरु, बंद रहेगी OPD, इन मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन

पंजाब में आज से डॉक्टरों की हड़ताल शुरु, बंद रहेगी OPD, इन मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन

चंडीगढ़: पंजाब में आज से डॉक्टरों की हड़ताल शुरू हो गई है, हालांकि इसे तीन चरणों में विभाजित कर दिया गया है। सरकार की तरफ से शनिवार देर शाम डॉक्टरों को आश्वासन भरा पत्र जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

पहले चरण के तहत, आज से सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं सुबह 8 से 11 बजे तक बंद रहेंगी। पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन का कहना है कि वे अपनी हड़ताल को वापस तभी लेंगे जब समय पर वेतन बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की जाएगी।

11 सितंबर को डॉक्टरों और सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें कैबिनेट सब कमेटी के साथ सभी मांगों पर विचार किया जाएगा। इस समिति की अध्यक्षता वित्त मंत्री हरपाल चीमा करेंगे। एसोसिएशन अस्पताल में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा और नियमित वेतन वृद्धि की मांग कर रही है।

तीन चरणों के अनुसार:

– पहला चरण (9 से 11 सितंबर): सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ओपीडी सेवाएं निलंबित रहेंगी।
– दूसरा चरण (12 से 15 सितंबर): ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी।
– तीसरा चरण (16 सितंबर के बाद): इसमें डॉक्टर ओपीडी के साथ-साथ मेडिकल लीगल सेवाएं भी नहीं प्रदान करेंगे।

यह कदम तब उठाया गया है जब सरकार ने डॉक्टरों को आश्वासन देने के बावजूद उनकी मुख्य मांगों पर समाधान नहीं निकाला।

Doctors’ strike starts in Punjab from today, OPD will remain closed, they are protesting for these demands