मंडी: हिमाचल प्रदेश से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां एक शख्स के पेट से 8 चम्मच, 2 स्क्रूड्राइवर, 2 टूथब्रश और चाकू निकाला गया। इस शख्स की उम्र 35 साल है. श्री लाल बहादुर शास्त्री गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, मंडी में इसके पेट से ये सब सामान निकाला गया।
इस शख्स का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर निखिल का कहना है कि हमें जैसे ही पता चला कि इसके पेट में मेटल के सामान हैं तो हमारी टीम ने तुंरत इसका ऑपरेशन किया। अब यह शख्स पूरी तरह से ठीक है। ये शख्स मानसिक रोग के ग्रस्त है. क्योंकि कोई भी आम इंसान चम्मच या चाकू नहीं खा सकता। यह अपने आप में अनोखा केस है।

Doctors in Himachal surprised! 8 teaspoons, 2 screwdriver, 2 toothbrushes and 1 knife removed from the stomach of a man ... Learn what is the case