You are currently viewing जलते अस्पताल में सर्जरी करते रहे डॉक्टर, अपनी जान दांव पर लगाकर हार्ट पेशेंट को बचाया

जलते अस्पताल में सर्जरी करते रहे डॉक्टर, अपनी जान दांव पर लगाकर हार्ट पेशेंट को बचाया

मॉस्को: रूस में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जिस वक्त डॉक्टरों की टीम ओपन-हार्ट सर्जरी कर रही थी, उसी दौरान अस्पताल में आग लग गई। इसके बावजूद डॉक्टरों ने ऑपरेशन जारी रखा और मरीज की जान बचा ली। डॉक्टरों के इस जज्बे की हर तरफ तारीफ हो रही है। यह घटना रूस के सुदूर पूर्वी शहर ब्लागोवेश्चेंस्क की है।

फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि Tsarist Era अस्पताल की छत पर शुक्रवार को अचानक आग लग गई थी। आग पर काबू पाने में कम से कम दो घंटे लगे।

रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि आठ डॉक्टरों और नर्सों की टीम ने आग के बीच दो घंटे में यह ऑपरेशन पूरा किया। ऑपरेशन खत्म होने के बाद मरीज को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। साथ ही 128 अन्य लोगों को भी तुरंत अस्पताल से निकाला गया।

एक तरफ जहां अस्पताल की बिल्डिंग से जबरदस्त धुंआ उठ रहा था, वहीं डॉक्टरों की टीम ने अपनी जान की परवाह किए बिना सर्जरी जारी रखी।

Doctors continue surgery at the burning hospital, save their heart patient by putting their lives at stake