You are currently viewing क्या आपने सुना है कभी थप्पड़ प्रतियोगिता के बारे में ?, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

क्या आपने सुना है कभी थप्पड़ प्रतियोगिता के बारे में ?, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया पर थप्पड़ प्रतियोगिता वायरल हो रही है जिसमें दो आदमी होते है जो एक-दूसरे को तब तक थप्पड़ मारते है जब तक दूसरा हार नहीं मान लेता। इस प्रतियोगिता के बारे में आप शायद ही जानते होंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार रुस के क्रास्नोयार्स्क में किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अगर इस खेल के नियमों की बात करें तो दो खिलाड़ियों को एक टेबल के विपरीत छोर पर खड़ा किया जाता है। जिसके बाद दोनों खिलाड़ी बारी-बारी से एक दूसरे को लगातार थप्पड़ मारते हैं। उन्हें ये खेल जीतने के लिए विरोधी को तब तक थप्पड़ मारना होता है, जब तक कि दूसरा खिलाड़ी हार ना मान जाए। इस प्रतियोगिता का दिलचस्प नियम ये है कि इस खेल में खिलाड़ियों को थप्पड़ का बचाव करने की अनुमति नहीं है। प्रतिभागियों को एक दूसरे का सामना करके ही जीत हासिल मिल सकती है।

इस चैलेंज का एक और दिलचस्प नियम ये है कि इस प्रतियोगिता में कोई भी समय सीमा नहीं है। अगर आप में थप्पड़ को सहन करने की शक्ति नहीं है, लेकिन तब भी आप खेलना चाहते हैं। इस स्थिति में खिलाड़ी को हारा हुआ माना जाएगा।

देखें विडियो