You are currently viewing क्या आप भी भूल जाते है दोस्तों का बर्थडे? WhatsApp की इस Trick से अब बिना टेंशन के अपने आप चला जाएगा Message

क्या आप भी भूल जाते है दोस्तों का बर्थडे? WhatsApp की इस Trick से अब बिना टेंशन के अपने आप चला जाएगा Message

नई दिल्ली: आज हम आपको WhatsApp से जुड़ी एक ट्रिक के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिसके जरिए आप आसानी से मेसेज शेड्यूल कर सकेंगे। ये फीचर सबसे ज्यादा दोस्तों और रिश्तेदारों को उनके बर्थडे और एनिवर्सरी पर विश करने के काम आता है। आमतौर पर ऐसा हो जाता है कि हम अपने कई खास लोगों के स्पेशल इवेंट भूल जाते हैं, लेकिन अब WhatsApp के इस ट्रिक के जरिए आपका ये काम भी आसान हो जाएगा।

इस ट्रिक के बारे बिना याद रखें रात को 12 बजे मेसेज भेज सकते हैं। व्हाट्सऐप पर फिलहाल आधिकारिक रूप से यह सुविधा नहीं है। लेकिन एक थर्ड पार्टी ऐप के जरिए इस ट्रिक को यूज किया जा सकता है। ये थर्ड-पार्टी ऐप आपको व्हाट्सऐप पर मैसेज शेड्यूल करने में मदद करेगा। जिसके आप जिसको जिस समय चाहेंगे आपका मेसेज खुद-ब-खुद चला जाएगा। तो आइये आपको बताते हैं कि आप कैसे ये Message Scheduling कर सकते हैं।

कैसे करें शेड्यूल-

– गूगल प्ले स्टोर पर जाकर SKEDit डाउनलोड कर लें।
– SKEDit को ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले इसमें sign up करना होगा।
– sign up करने के बाद मेन मैन्यू में से WhatsApp पर टैप करें।
– इसके बाद कुछ परमिशन देना होता है। अब Enable Accessibility पर क्लिक करें फिर SKEDit पर जाकर toggle को ऑन कर दें। इसके बैद आपको Allow पर टैप करना है।
– इसके बाद ऐप में वापस जाएं, जहां पर आप अपने मैसेज को शेड्यूल कर पाएंगे।
– नीचे अब आपको फाइनल toggle दिखेगा। यहां आपको Ask Me Before Sending का ऑप्शन दिखेगा। इसे ऑन करके शेड्यूल करते हैं, तो मैसेज भेजने से पहले आपको एक नोटिफिकेशन भेजेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद ही यह मैसेज भेजा जाएगा। इसे ऑफ करते हैं, तो बिना नोटिफिकेशन भेजे यह मैसेज भेजा दिया जाएगा।

Do you also forget friends’ birthdays? With this trick of WhatsApp, now the message will go away automatically without any tension