जालंधर: जालंधर में गुरुवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां यार्ड में खड़ी डीजल मोटर यूनिट (डीएमयू) रेलगाड़ी पटरी से उतर गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार तड़के उस समय हुई जब डीएमयू रेलगाड़ी मेंटेनेंस के बाद यार्ड से बाहर निकल रही थी। अचानक गाड़ी पटरी से उतर गई और रेलवे स्लैब पर आकर रुक गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को दोबारा पटरी पर चढ़ाया गया। इस दौरान रेल यातायात बाधित रहा। इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। फिरोजपुर रेलवे मंडल से अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। एक जांच कमेटी का गठन किया गया है जो इस घटना के कारणों का पता लगाएगी।
View this post on Instagram
DMU derailed in Jalandhar, major accident averted