You are currently viewing Innocent Hearts के दिव्यम ने ओपन डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन में जीते 3 स्वर्ण व एक रजत पदक

Innocent Hearts के दिव्यम ने ओपन डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन में जीते 3 स्वर्ण व एक रजत पदक

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसैंट हार्ट्स, ग्रीन मॉडल टाऊन के छात्र दिव्यम सचदेवा ने ओपन डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन में अंडर-13 (सिंगल) लडक़ों में तथा अंडर-15 (सिंगल) लडक़ों में स्वर्ण पदक हासिल किए एंव अंडर-13 (डबल) लडक़ों की टीम में भी प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि अंडर-15 (डबल) लडक़ों की टीम में दिव्यम ने रजत पदक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। यह ओपन डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप रायजादा-हंसराज स्टेडियम में पिछले दिनों आयोजित की गई।

दिव्यम ने तीन स्वर्ण व एक रजत पदक हासिल किया। यह पुरस्कार उसे जालन्धर के डिप्टी कमिश्नर के हाथों से मिला जोकि अत्यन्त गर्व की बात है। दिव्यम विद्यालय का एक होनहार खिलाड़ी है जोकि खेलने के साथ-साथ पढ़ाई में भी सदैव अग्रणीय रहा है। विद्यालय के प्रिंसीपल राजीव पालीवाल तथा वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा ने दिव्यम व उसके अभिभावकों को इस शानदार सफलता पर बधाई दी। स्पोर्ट्स के एचओडी संजीव भारद्वाज ने दिव्यम की प्रशंसा करते हुए उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा इसी तरह मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।