लुधियाना (अश्विनी/अनिल): लुधियाना के ताजपुर रोड पर प्रेम विहार इलाके में गुटका साहिब की बेअदबी की शर्मनाक घटना सामने आई है। घटना के बाद टिब्बा थाने की पुलिस ने गुटका साहिब के अंगों को जब्त कर जांच शुरू कर दी। पूरा इलाका घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। शर्मसार कर देने वाली घटना सोमवार रात की है।
सेवा सिंह नाम के एक युवक ने प्लाट में गुटका साहिब के अंगों को देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया। जल्द ही और लोग वहां जमा हो गए। सूचना मिलने पर टिब्बा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस प्रमुख दलजीत सिंह ने कहा कि जब मामले की जांच करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया, तो यह सामने आया कि जिस युवक ने सूचना दी थी, उसी ने इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।