You are currently viewing पंजाब स्टेट वुशु चैंपियनशिप में डिप्सियन ने फहराया जीत का परचम

पंजाब स्टेट वुशु चैंपियनशिप में डिप्सियन ने फहराया जीत का परचम

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स चेन के विद्यार्थी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेल के क्षेत्र में भी जीत का परचम फहरा कर डिप्स का नाम रोशन कर रहे है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए डिप्स स्कूल भोगपूर की छात्रा संजना शर्मा ने 24 वीँ पंजाब स्टेट वुशु चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर अपने स्कूल, डिप्स चेन और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रिंसिपल गुरवीन कौर ने बताया कि संजना शर्मा ने स्पोर्ट्स एडवाइजर मनमोहन सिंह के निरीक्षण में 60 किलो वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए संगरूर विश्व एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया।

डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह, सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने विजेता रही खिलाड़ी संजना को सम्मानित करते हुए इसी तरह आने वाली प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अगर आज विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेल में रूचि लेगें तो भविष्य में भारत को बेहतरीन खिलाड़ी मिले सकेगें जो अंतर राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर जीत का परचम फहराएंगे।

Dipsian hoisted the flag of victory in Punjab State Wushu Championship