You are currently viewing वेस्ट चीजों का इस्तेमाल कर DIPS के विद्यार्थियों ने बनाई नई डेकोरेटिव आइटम्स

वेस्ट चीजों का इस्तेमाल कर DIPS के विद्यार्थियों ने बनाई नई डेकोरेटिव आइटम्स

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन ढिलवां कपूरथला में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट सकारात्मक एक्टिविटी करवाई गई जिसमें बीएडचौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने पुरानी चीजों का इस्तेमाल करते हुए बहुत ही बेहतरीनढंगसे सुंदर होम डेकोर की चीजें बनाई।

इस एक्टिविटी के दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि किस तरह से घर में पड़ी पुरानी चीजों को रिसाइकल करके हम नई चीजें बना सकते हैं। छात्राओं ने घर में पड़े पुराने गत्ते के डिब्बे, कागज, थर्माकोल, आइसक्रीम स्टिक आदि का इस्तेमाल करते हुए वॉल हैंगिंग, फोटो फ्रेम, डेकोरेटिव आइटम्स, बर्ड हाउस आदि चीजें बनाई।

कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर मुकेश ने कहा कि छात्राओं को पता लगता है कि किस तरह से वह पुरानी चीजों का इस्तेमाल करके नई चीजें बनाईजा सकती है और उन्हें अपनी क्रिएटिविटी निखारने का भी मौका मिलता है। पुरानी चीजों को फेकने की जगह दोबारा इस्तेमाल करना हमारे पर्यावरण के लिए भी काफी लाभदायक है।यह गतिविधि विद्यार्थियों को सिलेबस के अनुसार करवाई गई जो कि उनके आने वाले शिक्षण कार्यक्षेत्र में भी काफी लाभदायक होंगी।

DIPS students made new decorative items using waste materials