जालंधर (अमन बग्गा): स्वस्थय तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इन पंक्तियों को चरितार्थ तरते हुए डिप्स करोलबाग, अर्बन एस्टेट में ईट वैल ग्रीट वैल गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें प्री विंग के सभी विद्यार्थी अपने घर से पौष्टिक, फल , सब्जियां तथा अन्य पदार्थ लाए। यह गतिविधि विद्यर्थियों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से अयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों को सिखाया गया कि अपना खाना खाने से पहले हमेशा हाथ जोडक़र प्रार्थना करनी चाहिए फिर खाना खाना चाहिए।
विद्यार्थियों को फलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अध्यापकों द्वारा फलों को विभिन्न प्रकार से काट कर उनहें आकर्षक रूप दिया गया। इस गतिविधि में विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करने के लिए पावर प्वाईंट प्रैकानटेशन दिखाई गई। जिसमें उन्हें बताया गया कि सही आहार ही स्वस्थ जीवन की निशानी है। फल तथा हरी सब्जिय़ा हमारे शरीर को शक्ति प्रदान करती है। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को खाने के तरीकों से भी अवगत करवाया व टेबल मैनका भी सिखाए तांकि विद्यार्थी सही ढंग से खाना खा सके।
उन्होंने कहा कि फास्ट फूड हमारे शरीर के लिए हानिकारक है। इसलिए हमें घर का खाना खाना चाहिए। इस दौरान सभी बच्चों ने अपनी कक्षा मे पिकनिक मनाई तथा पौष्टिक आहार ग्रहण कर स्वस्थ रहने की शपत ली। यह गतिविधि स्कूल की प्रिंसीपल सर्वेस दयोल, प्रिंसीपल नीलू बावा के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस अवसर पर प्री-विंग का सारा स्टाफ भी उपस्थित था।