You are currently viewing DIPS ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

DIPS ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

 

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स पोलिटैक्निक कालेज रड़ा मोड़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े दी हर्षो उल्लास के साथ हमारे राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए मनाया गया। जिसमें कालेज के प्रिंसीपल जगजीत सिंह तथा अकैडमिक स्टाफ ने ध्वजारोहन किया।

 

 

इस दौरान कालेज के विद्यार्थियों देश के प्रति सम्मान की भावना को प्रकट करते हुए ऑनलाईन विभिन्न गतिविधियां की जिसमें तीरंगे के रंगों के परिधान धारण कर विभिन्न गीत गाए तथा देश के मौजूदा हालातो के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डिप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह तथा सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने वीडियों कांनफ्रैस द्वारा सभी को इस आज़ादी के पर्व की बधाई दी तथा देश के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।

 

 

इसी के साथ डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने आज़ादी के जशन को मनाते हुए ऑनलाईन कविताए सुनाई तथा रंग बिरंगे परिधान धारण करते हुए देश भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान सभी स्कूलों के प्रिंसीपल साहिबान ने सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व बाबत जानकारी दी तथा इस दिन की बधाई दी।

 

 

 

◆ शुगर की 5 वर्षों से खा रहे थे दवाई. ” i Coffee☕ ” पीने से 20 दिन में छूट गई मेडिसिन, हुआ बड़ा लाभ

☕कई वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा तैयार की गई 100% आयुर्वेदिक i Coffee से शुगर की भयंकर बीमारी से मिला आराम -NO Side Effect – Video देखें