You are currently viewing विद्यार्थियों ने किया DIPS स्कूल का नाम रोशन. CBSE 10th में बच्चों का शानदार प्रदर्शन , डिप्स चेन के चेयरमैन स. गुरबचन सिंह और एम.डी तरविंदर सिंह ने दी बच्चों को बधाई

विद्यार्थियों ने किया DIPS स्कूल का नाम रोशन. CBSE 10th में बच्चों का शानदार प्रदर्शन , डिप्स चेन के चेयरमैन स. गुरबचन सिंह और एम.डी तरविंदर सिंह ने दी बच्चों को बधाई

 

जालंधर : सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित 10 वीं के परिणामों में डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने पुन: 100 प्रतिशत परिणाम देते हुए शानदार प्रदर्शन किया तथा नये कीर्तिमान स्थापित किए है।

सभी मेधावी विद्यार्थियों व स्कूल के प्रिंसीपल को डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह, एम.डी तरविंदर सिंह,सी.ए.ओ रमनीक सिंह तथा सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

परीक्षा के परिणामों में डिप्स स्कूल जालंधर की मनरीन के महोन ने 97.2 प्रतिशत अंक तथा दिव्यांशु अग्रवाल ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया ।

डिप्स स्कूल मेहता चौक की जसपिंदर कौर ने 93.8 प्रतिशत, मेहकप्रीत कौर ने 93.8 प्रतिशत, हरलीन कौर ने 92.2 प्रतिशत, तरनप्रीत कौर ने 90.4 प्रतिशत गगनजोत कौर ने 91 प्रतिशत तथा परनीत कौर ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

 

डिप्स स्कूल हरियाणा की नंदनी मिनहास ने 91.4 प्रतिशत, तथा अंकित सिंह ने 90. प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डिप्स बेगोवाल की जैसमीन कौर ने 95 प्रतिशत , अनुमीत कौर ने 93.3 प्रतिशत अंक हासिल किए। डिप्स स्कूल टांडा की आकृति सैनी ने 92.6 प्रतिशत, व प्रदीप कौर ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डिप्स स्कूल ढिलवां की जैसमीन व जसतीरथ ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।