चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ लगातार अपने नए प्रोजेक्ट्स से सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए उनके नए गाने ‘DON’ ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। गाने को रिलीज़ हुए कुछ ही घंटों में 10,47,247 व्यूज़ मिल चुके हैं।
दिलजीत के इस गाने की खासियत यह है कि इसमें बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की भी आवाज है। दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। गाने में दिलजीत का दमदार अंदाज और शाहरुख की आवाज का जादू फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
गुरुवार को दिलजीत ने इस गाने के बारे में जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद से ही फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे। दिलजीत के इस गाने ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय सिंगर्स में से एक हैं।
View this post on Instagram
Diljit Dosanjh’s new song created a stir on the internet