You are currently viewing Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में जा रहे हैं तो पहले पढ़ ले ये खबर, कहीं आप भी न हो जाए धोखाधड़ी का शिकार

Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में जा रहे हैं तो पहले पढ़ ले ये खबर, कहीं आप भी न हो जाए धोखाधड़ी का शिकार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के आगामी कॉन्सर्ट के नकली टिकट बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दिलजीत दोसांझ का सुपरहिट दिल-लुमिनाटी टूर भारत में 10 शहरों में हो रहा है और दिल्ली इसका पहला पड़ाव है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी हो रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी टूर उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शानदार सफलता के बाद भारत में पहुंचा है। गायक 26 और 27 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली के बाद, दिलजीत जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी जैसे शहरों में भी परफॉर्म करेंगे।

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की भारी मांग को देखते हुए कई लोग नकली टिकट बेचकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट खरीदें और किसी भी अनधिकृत विक्रेता से टिकट न खरीदें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

If you are going to Diljit Dosanjh’s concert then read this news first, otherwise you may also become a victim of fraud