जालंधरः पंजाब के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है ‘फगवाड़ा गेट के पास बैठती हैं बीजी’ अब तो मेरे परांठे जब भी मैं जालंधर गया तो, आप भी जरुर जाके आना। रब की रजा में रहकर हंसना किसी-किसी को ही आता है रिस्पेक्ट’।
वीडियो में करीब 70 वर्षीय बेहद बुर्जुग महिला दिखाई दे रहे हैं जो सड़के किनारे खाना बेच रही हैं इन्ही की एक कहानी को वीडियो के तौर पर दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया है।
इस वीडियो में वो बुजुर्ग कहती हैं कि बड़े-बड़े होटलों में लोग हजारों रुपयों का खाना खा जाते हैं और उनके लिए कोई मामूली बात नहीं होती है। हमारे पास रोटी भी सस्ती है और दाल-सब्जी भी सस्ती है, साथ में पराठें भी हैं। वीडियो में मां कह रही हैं कि उनके पति नहीं है और उन्होंने इसी कमाई से अपने बच्चों को पाला है।
इस वीडियो वो बता रही हैं कि वो इन हालातों में भी खुश हैं और कोशिश करती हैं हर दिन वो ज्यादा से ज्यादा काम करें हालांकि अब उनका काम हो गया है। इस वीडियो को 36.2 लाख व्यूज मिल चुके हैं। लोगों ने इस वीडियो पर लिखा कि वो बीजी के पास जाकर खाना खाएं।
देखें वीडियो-