जनता कर्फ्यू में जालंधर के 500 पुलिसकर्मियों और सेना के जवानों को डिजिटल मीडिया एसोसिएशन® (DMA) ने पिलाई चाय
◆पत्रकारों ने कहा – 23 से 31 मार्च तक रोजाना बाटेंगे पैटीज व चाय
जालंधर (PLN ) जनता कर्फ्यू के दौरान जालंधर में कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात पंजाब पुलिस व सेना के जवानों के लिए डिजिटल मीडिया एसोसिएशन-DMA (रजि.) ने दो दो पत्रकारों की 25 टीमें बनाकर जालंधर , केंट, जंड्डू सिंघा, आदमपुर, कपूरथला रोड, नकोदर रोड, आदि शहर के तकरीबन 150 चौकों में जवानों को चाय पिलाने की सेवा की। और कल 23 मार्च से 31 मार्च तक निरन्तर चाय व पैटीज की सेवा की जाएगी।
इस मौके डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के पत्रकारों ने बताया कि इतिहास गवाह रहा है कि जब भी देश पर संकट आया पत्रकारों ने अपना अद्वितीय योगदान दिया है। पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है।
ऐसे में हमें मात्र सच्ची व सटीक खबरों से ही नही बल्कि हरेक तरह से राष्ट्र की सेवा में अपना अहम योगदान देना है।
इसी लिए हमने आज चाय पिलाने की सेवा करके उन पुलिसकर्मियों व सेना के जवानों को सहयोग दिया है जो इस संकट की घड़ी में डट कर ड्यूटी कर रहे है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (डीएमए) हर मुश्किल घड़ी में प्रशासन के साथ डट कर मैदान में खड़ी है और प्रशासन की हर सभव मदद करने के लिए निरन्तर कंधे से कंधा मिलाकर चलती रहेगी।