You are currently viewing डीजल की कीमतों में हुई कटौती, लेकिन पेट्रोल के दाम फिर बढ़े, जानें ताजा रेट

डीजल की कीमतों में हुई कटौती, लेकिन पेट्रोल के दाम फिर बढ़े, जानें ताजा रेट

नई दिल्ली: जुलाई के महीने में 7वीं बार पेट्रोल के महंगा हो चुका है। हालांकि डीजल के दाम आज घटे हैं। देश के चारों मेट्रो शहरों में पेट्रोल का रेट 101 रुपये के पार पहुंच चुका है, इनमें भी सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल मुंबई में मिल रहा है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिल रहा है, यहां 1 लीटर पेट्रोल के लिए आपको 111.53 रुपये चुकाने होंगे, जबकि डीजल के लिए आपको करीब 103 रुपये देने होंगे।

डीजल की कीमतों की बात करें तो दिल्ली में डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 89.72 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, मुंबई में डीजल आज 97.29 रुपये पर है। कोलकाता में डीजल 92.81 रुपये पर बिक रहा है और चेन्नई में डीजल का रेट 94.24 रुपये है।

वहीं, दिल्ली में पेट्रोल का रेट आज 28 पैसे बढ़कर 101.19 रुपये पर बिक रहा है, मुंबई में रेट 107.20 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 101.35 रुपये है और चेन्नई में पेट्रोल 101.92 रुपये पर बिक रहा है। इस साल पेट्र्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, जबकि कटौती सिर्फ 4 बार हुई है। सिर्फ इस साल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें अबतक 15 परसेंट बढ़ी हैं।

Diesel prices cut, but petrol prices rise again, know the latest rate