लुधियाना: लुधियाना में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां माधोपुरी के एक निजी स्कूल में 4 छात्रों ने खेलने के बहाने स्कूल की तीसरी मंजिल पर लेजाकर एक छात्र के मुंह में प्राइवेट पार्ट डाल दिया। जब उसने विरोध किया तो छात्रों ने उसके साथ मारपीट की और धमकाया भी। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी है।
थाना डिवीजन नंबर 3 को दी अपनी शिकायत में परिजनों ने बताया कि 6 सितंबर को शाम 4-5 बजे के आसपास उसी स्कूल में पढ़ने वाले 4 छात्र उनके बेटे को खेलने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गए।
सभी उसे स्कूल की तीसरी मंजिल पर ले गए। वहां उन्होंने बारी-बारी अपना प्राइवेट पार्ट उसके बेटे के मुंह में डाल दिया। विरोध करने पर छात्रों ने न सिर्फ उससे मारपीट की बल्कि धमकाया भी।
✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200
परिजनों ने आगे बताया, 14 अक्तूबर को उनके बेटे ने रोते हुए उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेटे के साथ गलत काम करने वाले चारों युवक नाबालिग है। जिसके बाद वे शिकायत लेकर पुलिस ने पास पहुंचे।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने IPC 377, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।
View this post on Instagram
Ludhiana: Did dirty work with the student by taking him to the third floor of the school, put his private part in his mouth; assault for protesting