You are currently viewing शहीदों को श्रद्धांजलि देने DGP गौरव यादव पहुंचे जालंधर, बोले- सड़क सुरक्षा के लिए 1500 मुलाजिम होंगे तैनात

शहीदों को श्रद्धांजलि देने DGP गौरव यादव पहुंचे जालंधर, बोले- सड़क सुरक्षा के लिए 1500 मुलाजिम होंगे तैनात

जालंधर: पीएपी में आज 64वां पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां डीजीपी पंजाब गौरव यादव समेत पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जहां उन्होंने शहीदों के परिवारों से मुलाकात की। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हर साल हम पंजाब पुलिस के जवानों के बलिदान को याद करने के लिए जालंधर के पीएपी में इकट्ठा होते हैं।

डीजीपी ने कहा कि दिवाली पर पुलिस अधिकारी शहीदों के घर जाते हैं। उन्होंने कहा कि जहां वे शहीद जवानों के परिवारों से उनकी समस्याएं सुनते हैं और उनका तुरंत समाधान करने का प्रयास करते हैं।

इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर डीजीपी यादव ने कहा कि इस मिशन में 1500 से ज्यादा कर्मचारी तैनात होंगे जिन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों की वर्दी भी अलग-अलग होगी।

सड़क सुरक्षा के लिए 121 हाई स्पीड टोयोटा वाहन और 28 स्कॉर्पियो वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। हर 30 किमी पर एक गाड़ी तैनात की जाएगी और सभी गाड़ियां एक-दूसरे से जुड़ी होंगी। यदि कोई घटना होगी तो इन टीमों को तुरंत पता चल जाएगा और वे मौके पर पहुंच सकेंगी।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

डीजीपी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों पर पंजाब पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। हर जिले में नशा तस्करों की सूची तैयार की गई है और उनकी संपत्तियों को सील करने के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मामले में तस्करी की संपत्ति कुर्क की जा रही है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विभिन्न जिलों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

DGP Gaurav Yadav reached Jalandhar to pay tribute to the martyrs, said – 1500 employees will be deployed for road safety