PLN – PUNJAB LIVE NEWS

Latest News
You are currently viewing FIR के बावजूद DC दफ्तर ने Midwest Immigration की मालकिन को जारी कर दिया ट्रैवल एजेंट का लाइसेंस, ठगी के चक्कर में खा चुकीं हैं जेल की हवा

FIR के बावजूद DC दफ्तर ने Midwest Immigration की मालकिन को जारी कर दिया ट्रैवल एजेंट का लाइसेंस, ठगी के चक्कर में खा चुकीं हैं जेल की हवा

ताजा मामला मिड-वेस्ट इमीग्रेशन (Midwest Immigration) का। लाजपत नगर में जिमखाना क्लब के सामने इमारत के फर्स्ट फलोर पर मिड-वेस्ट इमीग्रेशन (Midwest Immigration) नाम से बिना लाइसेंस के दफ्तर खोल कर ज्योति कपूर और उनके पति इशप्रीत सिंह ने ठगी की। इनके खिलाफ थाना-4 में 8 जुलाई 2023 को फ्राड का मामाल दर्ज किया गया।

ये रही पुलिस थाना-4 में दर्ज FIR की कापी

Mid West immigration FIR e1692879560755Mid West immigration FIR 1 e1692879589187Mid West immigration FIR 3 e1692879613157

थाना-4 में दर्ज एफआईआर के मुताबिक इशप्रीत सिंह और ज्योति कपूर ने जिमखाना क्लब के सामने बिना लाइसेंस के MIDWEST IMMIGRATION के नाम से दफ्तर खोलकर ठगी की है। थाना-4 की पुलिस ने इशप्रीत सिंह और उसकी पत्नी ज्योति कपूर के खिलाफ धारा 420, 406 और पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल एक्ट के तहत एफआईआर कर जेल भेज दिया था।

जिस ज्योति के खिलाफ FIR, उसके नाम पर लाइसेंस जारी

दूसरी तरफ से सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि 8 जुलाई 2023 को पुलिस ने जिस ज्योति कपूर पत्नी इशप्रीत सिंह के खिलाफ ठगी के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की थी, उसी ज्योति कपूर के नाम से डीसी दफ्तर के एमए ब्रांच ने 12 दिन बाद यानि 21 जुलाई 2023 को MIDWEST IMMIGRATION के नाम से लाइसेंस भी जारी कर दिया।

Midwest Immigration
ज्योति कपूर के नाम से 21 जुलाई को लाइसेंस जारी किया गया

इस मामले में इशप्रीत की पत्नी ज्योति कपूर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पुलिस ने उन पर जो एफआईआर दर्ज किया था, उन्हें जमानत मिल गई है। उन्होंने उसका लाइसेंस मेरे पास आ गया है। उधर, डीसी विशेष सारंगल ने कहा है कि उनकी जानकारी में ये मामला नहीं है। अगर किसी पर एफआईआऱ दर्ज है तो उसे लाइसेंस नहीं जारी किया जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Despite the FIR, the DC office issued a travel agent’s license to the owner of Midwest Immigration, she has been jailed for cheating

You cannot copy content of this page