You are currently viewing कनाडा के हिन्दू मंदिर में महात्मा गांधी के प्रतिमा की बेअदबी, भारतीय दूतावास ने जताई नाराजगी

कनाडा के हिन्दू मंदिर में महात्मा गांधी के प्रतिमा की बेअदबी, भारतीय दूतावास ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली: कनाडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान करने का मामला सामने आया है। यहां के रिचमंड हिल स्थित विष्णु मंदिर में यह घटना हुई है। टोरंटो स्थिति भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया, ‘हम रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने से व्यथित हैं। बर्बरता के इस आपराधिक, घृणित कृत्य ने कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचाई है।’

स्थानीय मीडिया ने बताया कि यार्क क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार, योंग स्ट्रीट और गार्डन एवेन्यू इलाके में विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की पांच मीटर ऊंची प्रतिमा को तोड़ दिया गया। बताया गया है कि प्रतिमा पर आपत्तिजनक शब्द भी लिखे गए हैं। पुलिस ने कहा कि वे इसे ‘घृणा पूर्वाग्रह से प्रेरित घटना’ मानते हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Desecration of Mahatma Gandhi’s statue in Hindu temple of Canada, Indian embassy expressed displeasure