You are currently viewing युवक से 45 लाख ठग कर अवैध तरीके से अमेरिका भेजने वाले दो ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन

युवक से 45 लाख ठग कर अवैध तरीके से अमेरिका भेजने वाले दो ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन

मोहाली: अमेरिका (America) द्वारा अवैध अप्रवासियों पर कार्रवाई जारी हैं अब तक अवैध अप्रवासियों से भरे अमेरिका के 3 विमान अमृतसर के एयरपोर्ट पर उतारे जा चुके हैं। ट्रैवेल एजेंटों की तरफ से लाखों लाखों रुपए लेकर अवैध तरीके से अमेरिका भेजा गया था जिनको अमेरिका ने डिपोर्ट करके भारत वापिस भेज दिया है। इसके बाद अब पुलिस ने भी डिफाल्टर ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हरियाणा के अंबाला के दो ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान गुरजिंदर अंटाल और मुकुल निवासी अंबाला कैंट के रूप में हुई है। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए मोहाली के युवक तरनवीर की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

45 लाख रुपए लेने के बाद अमेरिका भेजा

बताया जा रहा है कि दोनों एजेंट ने युवक को 45 लाख रुपए लेने के बाद अमेरिका भेजा था। पीड़ित ने बताया कि जब रास्ते में वह 4 महीने फंसे रहे तो उन्होंने वापस इंडिया भेजने की बात कही। इस पर एजेंटों ने ऑडियो मैसेज भेजकर कहा कि अब तो जाना ही पड़ेगा, पीछे मुडनें का सवाल ही नहीं है।

आरोपी ने सारी रकम अमेरिका पहुंचने से पहले ही ले ली थी। उसने इस संबंधी सारे प्रमाण पुलिस को सौंपे है। पीड़ित तनवीर ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।