You are currently viewing देश में ड्रोन के जरिए होगी वैक्सीन और मेडिकल सामानों की डिलीवरी, 15 मिनट में तय कर लेगा इतने KM का सफर

देश में ड्रोन के जरिए होगी वैक्सीन और मेडिकल सामानों की डिलीवरी, 15 मिनट में तय कर लेगा इतने KM का सफर

नई दिल्ली: भारत ने पहली बार ड्रोन की व्यावसायिक उड़ान शुरू की है। यह 13 से 15 मिनट में 31 किलोमीटर का सफर तय करेगा।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि दक्षिण एशिया में यह पहली व्यावसायिक उड़ान है। इसके माध्यम से न केवल टीके बल्कि भविष्य में खून के नमूने और दवाइयां भी परिवहन की जा सकेंगी।

Delivery of vaccine and medical goods will be done through drones in the country, will decide the journey of so many KM in 15 minutes