You are currently viewing पहलवानों के खिलाफ दर्ज FIR वापस लेगी दिल्ली पुलिस, ये था मामला…

पहलवानों के खिलाफ दर्ज FIR वापस लेगी दिल्ली पुलिस, ये था मामला…

नई दिल्ली: देश के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवानों और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के बीच विवाद काफी दिनों से चल रहा है। पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने का फैसला ले लिया है।

दरअसल 28 मई को नई संसद के उद्घाटन समारोह के दौरान पहलवानों ने प्रदर्शन किया था। उस दौरान उन्होंने संसद भवन की तरफ जाने की कोशिश की थी। इस पर दिल्ली पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ दो मुकद्दमे दर्ज किए थे। इन्हीं मुकदमों को दिल्ली पुलिस ने रद्द करने का फैसला कर रही है।

बता दें कि इस दौरान हंगामे के बाद पहलवानों को हिरासत में भी ले लिया गया था। वहीं अब दिल्ली पुलिस इस एफआईआर को वापस ले रही है। इस एफआईआर में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे पहलवानों का नाम दर्ज था।

Delhi Police will withdraw the FIR registered against the wrestlers, this was the matter…